विभाजन विभीषिका दिवस पर रूद्रपुर में विशेष आयोजन

Share the news

रूद्रपुर। स्वतंत्रता की अमूल्य कीमत और भारत विभाजन की पीड़ा को स्मरण करने हेतु 14 अगस्त को नगर निगम रूद्रपुर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जाएगा। महापौर विकास शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई। आयोजन का समन्वयन गोविंद राय और सह संयोजन मानवेन्द्र राय करेंगे। शाम 4:15 बजे नगर निगम सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि, जबकि विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा और दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तम दत्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन, वरिष्ठजनों की स्मृतियां, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम को भगत सिंह चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा होगी। महापौर ने कहा, यह दिवस आने वाली पीढ़ी को विभाजन की ऐतिहासिक पीड़ा से अवगत कराने का अवसर है। बैठक में कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *