उधमसिंहनगर” जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर के डिग्री कॉलेज में आए दिन अलग अलग तरह के मामले सामने आते रहते हैं आपको बता दें की एक और मामला सामने आया है, जहां ईद के पर्व पर ग्रुप के ही एक मुस्लिम छात्र के द्वारा ईद की बधाई दी गई, जिसपर एक छात्र द्वारा अपनी भावनाओ को प्रकट करते हुए लिख दिया कि जिसमें जीव हत्या की जाती हो, चाहे हिन्दू या मुस्लिम का त्यौहार हो, इसी बात पर ग्रुप के कुछ मुस्लिम छात्र, पीड़ित छात्र से क्षुब्ध हो गए।
वाट्स एप ग्रुप पर में अपनी भावना प्रकट करना महाविद्यालय के छात्र को महंगा पड़ गया। इससे भड़के दूसरे समुदाय के कुछ छात्रों ने महाविद्यालय में उस पर 1 धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह देख अन्य छात्रों ने उसकी जान बचाई। बाद में आरोपित उसका सिर शरीर से अलग करने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने पुलिस से कारवाई की की गुहार लगाई है। बता दें की भूरारानी निवासी लक्ष्य दिवाकर पुत्र रामेश्वर दिवाकर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है की महाविद्यालय के छात्रों का एक वाट्स एप ग्रुप है। ईद पर दूसरे समुदाय के छात्र ने ईद की बधाई दी। इस पर उसने जीव हत्या पर अपनी भावना व्यक्त की। इससे नाराज कुछ छात्र उससे रंजिश रखने लगे। गुरुवार दोपहर वह महाविद्यालय में ही था। इसी बीच दूसरे समुदाय के करीब आधा दर्जन छात्र पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। यह देख कुछ छात्रों ने बीचबचाव कर उसकी जान बचाई। आरोप है कि आरोपित उसका सिर काटने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उसने पुलिस से कारवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।