एक फौजी की एक ऐसी करतूत सामने आयी है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, एक फौजी ने 10 साल के अंदर 4 शादियां कीं. दूसरी बीवी को जब इसकी भनक लगी तो उसने पति से इसका जवाब मांगा. फौजी पति उसे छोड़कर भाग गया. अब महिला तीन साल के बेटे को लेकर दर-दर भटक रही है. न्याय मांगने वो एसएसपी के ऑफिस पहुंची. फिलहाल इस केस की जांच की जा रही है।
मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है जहां एक महिला एसएसपी के ऑफिस पहुंची. बोली- साहब मेरी मदद करो. मेरा पति फौजी है. उसने 10 साल के अंदर 4 शादियां कर ली हैं. जब मुझे उसकी करतूत का पता चला तो पति अब मुझे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है. मेरा तीन साल का बेटा है. हम दोनों कहां जाएं, कुछ समझ नहीं आ रहा. महिला ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. बोली कि थाने में उसकी रिपोर्ट गलत तरीके के से लिखी गई है।
एसएसपी ने महिला की बात सुनी और पुलिस को आदेश दिया कि फौजी के खिलाफ जांच की जाए. आरोप सही पाए जातें हैं तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए. पीड़ित महिला हैदराबाद की है. एसएसपी को महिला ने बताया- मेरा पति मनीष हरियाणा के कुरुक्षेत्र मानेसर अरबन स्टेट का रहने वाला है. वो फौजी है और इस समय लद्दाख में तैनात है. 2015 में जब मनीष की पोस्टिंग हैदराबाद में हुई थी तो दोनों के बीच अफेयर चला. फिर उन्होंने लव मैरिज कर ली.
महिला ने बताया- शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक था. फिर मनीष मुझे टॉर्चर करने लगा. जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो लगा कि जैसे वो सुधर जाएगा. लेकिन उसने तो उल्टा मेरा अबॉर्शन करवा दिया. उसके बाद 2018 में बिना बताए वो कहीं गायब हो गया. मैंने फिर बड़ी मुश्किल से पता लगवाया कि मनीष अब मेरठ में है. 2019 में मैं मेरठ आ गई. लेकिन पता चला कि वो तो पहले से ही शादीशुदा है. मैं उसकी दूसरी बीवी थी. यह जानकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़िता बोली- मैंने मनीष से कहा कि मैं उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाऊंगी. तो मनीष ने वादा किया कि वो बस मेरे ही साथ रहेगा. पहली बीवी को छोड़ देगा. इसके बाद हम दोनों कंकरखेड़ा में रहने लगे. उसने वादा कि वो सभी बीवियों को छोड़ देगा. मैं 2020 में दोबारा प्रेग्नेंट हुई. फरवरी 2021 में मुझे बेटा हुआ. लेकिन इस बीच मनीष दोबारा कहीं गायब हो गया. अगस्त 2021 में पता चला कि मनीष तक्षशिला कॉलोनी में रह रहा है. मैं फिर वहां चली गई. पता चला यहां भी मनीष दो महिलाओं के साथ रह रहा है. उनसे भी उसने शादी कर रखी थी।
महिला ने जब मनीष से इसका विरोध किया तो उसने उसे घर से बाहर निकाल दिया. कहने लगा कि वो उसके साथ नहीं रहना चाहता. अब महिला 3 साल के बेटे संग न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. महिला ने आरोप लगाया- कंकरखेड़ा थाने में मैंने मनीष के खिलाफ धोखे से शादी कर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी समेत अन्य मामलों में रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने यहां लापरवाही बरती. उन्होंने तीन शादियों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. महिला की बात सुनकर एसएसपी ने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।