Spread the love

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरगलिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से 255 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

चेकिंग अभियान में पकड़े गए तस्कर

चोरगलिया सितारगंज मार्ग पर चेकिंग के दौरान एमवीआर गेट के पास दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से स्मैक की खेप बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों की पहचान मोहम्मद आमिर (25) और मोहम्मद मोहीद (24) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के अमरिया के रहने वाले हैं।

यूपी से स्मैक लाकर युवाओं को बेचते थे

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जलालाबाद से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। उनका उद्देश्य युवाओं को नशे की लत में फंसाना था।

आपराधिक इतिहास की जांच और कार्रवाई

दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम को इनाम

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को ₹2,500 का नकद इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने के अभियान का हिस्सा है।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नशा तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। क्षेत्र में ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह एक महत्वपूर्ण सफलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *