हल्द्वानी: बेतालघाट पंचायत चुनाव फायरिंग कांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार कर लिया। नैनीताल पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के भीरा बाजार में घेराबंदी कर यह कार्रवाई की।
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आरोपी थार गाड़ी से दवाइयां लेने के लिए बाजार पहुंचे। तभी सिविल ड्रेस में मौजूद बेतालघाट थाना प्रभारी अनीस अहमद और उनकी टीम ने अचानक गन प्वाइंट पर आरोपियों को दबोच लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे ही पुलिस की इस कार्रवाई को देखा तो बाजार में भगदड़ मच गई। लेकिन जब खुलासा हुआ कि ये फरार अपराधी हैं, तो लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि 14 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट में हुई फायरिंग में महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी लखीमपुर दवा लेने आएंगे, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर उन्हें दबोच लिया।
फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस थार गाड़ी समेत उत्तराखंड ला रही है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर जनता के सामने रखा जाएगा।