बाइक सवार की टक्कर से एसआई साबिर अली घायल, अस्पताल में भर्ती

Share the news

खटीमा-बनबसा रोड पर फिर हादसा: अभिसूचना विभाग के एसआई बाइक हादसे में घायल

➡️ बाइक सवार की टक्कर से एसआई साबिर अली घायल, अस्पताल में भर्ती

➡️ तीन सवारों वाली बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, खुद भी हुए चोटिल

➡️ हादसों का ‘हॉटस्पॉट’ बनता जा रहा खटीमा-बनबसा मार्ग

खटीमा (ऊधम सिंह नगर)

खटीमा-बनबसा मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार देर शाम अभिसूचना विभाग में तैनात एसआई साबिर अली एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्यूटी से घर लौटते समय उनकी बाइक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, एसआई साबिर अली खटीमा निवासी हैं और वर्तमान में बनबसा में अभिसूचना इकाई में तैनात हैं। गुरुवार को जैसे ही वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे, एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साबिर अली की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से उन्हें खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक भी चोटिल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर अस्पताल भेजा गया है।

हादसों का बढ़ता ग्राफ

खटीमा-बनबसा मार्ग पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

पिछले सप्ताह ही खटीमा स्पेशल ब्रांच के सहायक इंस्पेक्टर मुकेश पाल के पुत्र तनिष्क की बाइक लावारिस पशु से टकराने के कारण दुर्घटना में मौत हो गई थी।

स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि इन हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *