श्री गुरु रामदास जी सेवा ट्रस्ट द्वारा , व्हीलचेयर के लिए डोनर अमित अग्रवाल जी (लालकुआं ) के सहयोग से जरूरतमंद मरीज, जिसका नाम चेतन कुमार ग्राम सभा कानपुर जिनके 15 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था , चीमा हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है और जिसमें हाथ पैरों में ऑपरेशन हुआ है आज वाले मरीज को डॉक्टर साहब के पर्चे के हिसाब से संस्था की ओर से 1 महीने के लिए व्हीलचेयर सेवा के लिए दी गई है
आज की सेवा में मौजूद , सभी सेवादार
हरविंदर सिंह चुघ, एडवोकेट कुलबीर सिंह ढिल्लो,पं० जितेंद्र शर्मा,लक्की चिलाना,सन्नी गाबा,नीरज उपाध्याय,बलविंदर सिंह बल्लू,ममता जीना,प्रीति धीर,सरिता ठाकुर,सुरेंद्र सिंह,हेमंत नरूला,प्रदीप खालसा, बिल्ला मक्कर,अल्का अरोरा, मौजूद रही मरीज के भाई
अंकित अरोरा के दी गई