रुद्रपुर के व्यस्त बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
घटना रुद्रपुर के मुख्य बाजार की है। रमपुरा निवासी अरुण गुप्ता, जो ठेली पर सामान बेचता है, पर उसी इलाके के रहने वाले शिवम ने गोली चला दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी, जो आज हिंसक झगड़े में बदल गई।
झगड़े के दौरान शिवम ने अरुण के पैर पर गोली मारी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने तुरंत अरुण को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
स्थानीय:- “यहां अचानक गोली चलने की आवाज आई। हम सब डर गए। घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया।”
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है
सीओ सिटी निहारिका तोमर:
“घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपी शिवम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”