उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति द्वारा खरीदे गए अंडे को उबालने पर उसमें से छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के गनौली गांव निवासी अर्शदीप ने तीन दिन पहले लक्सर में रेल ओवर ब्रिज के नीचे से एक ट्रे अंडे खरीदे थे। घर लाकर जब उन्होंने अंडों को उबाला और छीलने लगे, तो एक अंडे के अंदर से छिपकली निकली। पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन ध्यान से देखने पर यह सच साबित हुआ।
अर्शदीप ने तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को इस मामले की जानकारी दी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर अंडे के सैंपल लिए हैं और पूरे इलाके में अंडे बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की गई है।
खाद्य सुरक्षा विभाग का बयान:
“हमने अंडे के सैंपल लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। जिस दुकानदार से यह अंडे खरीदे गए थे, उससे भी पूछताछ की गई है। उसने बताया कि ये अंडे बाहर से मंगवाए जाते हैं, इसलिए अब सप्लाई चेन की भी जांच की जा रही है।”
अर्शदीप का बयान:
“जब घरवाली और बच्चों ने उबले अंडे को छीला, तो उसमें से छिपकली निकली। पहले हमें यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में देखा तो यह सच निकला। अगर कोई यह अंडा खा लेता, तो वह बीमार पड़ सकता था। इसलिए मैंने खाद्य सुरक्षा विभाग को इसकी शिकायत दी।”
यह मामला खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। फिलहाल, खाद्य विभाग इस घटना की जांच में जुटा है और अंडों की आपूर्ति श्रृंखला की गहन पड़ताल की जा रही है।