रुद्रपुर में निकली शौर्य यात्रा, विधायक शिव अरोरा बोले – “आतंक को उसके घर में घुसकर दिया जवाब…

Share the news

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में रुद्रपुर के मुख्य बाजार में सेना के सम्मान में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। यह यात्रा हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

विधायक शिव अरोरा ने बताया कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ऐतिहासिक निर्णय को समर्पित है, जिसके अंतर्गत भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंक के नौ ठिकानों को तबाह किया और दर्जनों आतंकियों का सफाया कर दिया।

शौर्य यात्रा का शुभारंभ अम्बेडकर पार्क से हुआ और भगत सिंह चौक होते हुए खाटू श्याम मंदिर पर इसका समापन किया गया। यात्रा के दौरान लोग हाथों में तिरंगे और देशभक्ति से ओतप्रोत तख्तियां लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारतीय सेना अमर रहे’ के नारे लगाते नजर आए।

विधायक शिव अरोरा स्वयं तिरंगा लेकर यात्रा में सबसे आगे दिखाई दिए और देशभक्ति गीतों पर झूमते रहे। उन्होंने कहा, “यह नया भारत है, जो आतंक का जवाब उसकी भाषा में देता है। प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ नेतृत्व में सेना ने आतंक को घर में घुसकर मारा है। पूरी देशभक्ति से ओतप्रोत यह शौर्य यात्रा देशवासियों के गर्व और सम्मान की प्रतीक है।”

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रही। विधायक अरोरा ने सभी देशभक्त नागरिकों का आभार जताया।

शौर्य यात्रा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: अमित नारंग, रमेश कन्याल, दिवाकर पांडेय, हिमांशु शुक्ला, गुरमीत सिंह, प्रीत ग्रोवर, पंकज बांगा, तरुण दत्ता, राजेश बजाज, मयंक कक्कड़, धीरेन्द्र मिश्रा, अनमोल विर्क, राजकुमार साह, वेद ठुकराल, धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, जगदीश विश्वास, महेंद्र आर्य, अरुण चुघ, मानवेन्द्र राय, रोबिन विश्वास, संदीप बाजवा, समीर सिंह, एनडी शर्मा, अखिल विश्वास, हरीश भट्ट, देवेंद्र बामल, परवेज खान, डम्पी चोपड़ा, नुरूदिन, मुकेश मंडल, विष्णु सिंह, कमल राणा, केपी राठी, नन्दलाल शर्मा, सुनील यादव, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, सुरेश शर्मा, ममता त्रिपाठी, सतनाम सिंह, कमल पाल, जीतेन्द्र मौर्य, एमपी मौर्य, शिव कुमार, गिरीश राठौर, रश्मि रस्तोगी, शालिनी बोरा, सुमित छाबड़ा, मनोज छाबड़ा, पवन राणा, प्रमोद शर्मा, राजेंद्र राठौर, भीमसेन गुप्ता, विराट आर्य, नरेश उप्रेती, मोर सिंह यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *