*बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों पर हैं पंजाब, बिहार, यूपी और उत्तराखंड में संगीन मामले दर्ज..*

Share the news

सरबजीत सिंह पर फिरौती के लिए अपहरण, अपहरण करना, बिहार में डकैती, पंजाब में चोरी, पंजाब में नशीले पदार्थ रखने बेचना एनडीपीएस एक्ट, तमंचा, किसी के घर जलाना, मारपीट करना इस प्रकार के असामाजिक और घिनौना और गंदे कार्य करने के आपराधिक मामले दर्ज हैं यह कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं है आपराधिक इतिहास से लगता है कि यह एक अभ्यस्त अपराधी है और सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी भी करने वाले कुछ अपराधियों को जेल में मार दिया था परंतु इसके आपराधिक इतिहास में ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं है सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ाई जा रही है क्योंकि संबंधित थाने द्वारा दिए गए अपराधी के इतिहास में इस प्रकार का कोई मामला 302 का कोई मुकदमा सरबजीत सिंह पर दर्ज नहीं है।

ये असमाजिक कार्य करने वाले अभ्यस्त अपराधी है और थाने द्वारा दिए गए अपराधी के इतिहास के अनुसार कोई भी समाज के हित में कार्य करने वाला कोई अभियोग इस पर पंजीकृत नहीं है।

पंजाब पुलिस द्वारा दिए गए अपराधी के इतिहास में सरबजीत सिंह पर सिख धर्म के रक्षा हेतु कोई इस प्रकार का धार्मिक मुकदमा दर्ज नहीं है बल्कि अपहरण अपहरण में फिरौती मांगना छोरी बिहार में डकैती और तमंचे और पंजाब में एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और यह रुपए कमाने के लिए प्राप्त करने वाले अभ्यास अपराधी हैं जिनका आपराधिक इतिहास हम आपके साथ साझा कर रहे हैं तथा इसी प्रकार हत्याकांड में गोली चलाने वाले अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पर आतंकवाद के समय टाड| जैसी गंभीर धारा भी लग चुकी है और उसे पर चोरी हत्या का प्रयास बैंक डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *