सनसनी: बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या की

Share the news

दिनेशपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। नशे में धुत एक युवक ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय गुरुपद विश्वास अपने परिवार के साथ मोहनपुर नंबर 1 दिनेशपुर में रहते थे। उनके तीन बेटे, बहू और पत्नी भी उनके साथ ही टिन शेड में रहते हैं। उनका परिवार खेती संबंधित कार्य और मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात वह और उनका बेटा कन्हाई विश्वास ही घर पर थे। परिवार के अन्य सदस्य पंचायत चुनाव से संबंधित चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पिता और पुत्र में विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता से किसी बात को लेकर बेटे का विवाद हो गया। इस पर कन्हाई विश्वास ने कुल्हाड़ी से पिता की गर्दन और सिर पर वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर जब परिजन घर पहुंचे तो खून से खून से लतपथ गुरुपद विश्वास को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन आसपास के लोगों की सहायता से घायल गुरुपद विश्वास को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन घायल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। यहां गुरुपद विश्वास ने दम तोड़ दिया। वहीं वारदात की सूचना के बाद दिनेशपुर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत समेत पुलिस टीम ने मौका-मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बेटा नशे की हालत में था। इसी बात को लेकर बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।

 

तो क्या पहले पिता ने किया हमला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात के दौरान पहले पिता के बेटे पर हमला करने की बात सामने आ रही है। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने पर पिता ने जब बेटे पर हमला किया तो उसने कुल्हाड़ी से वार कर पिता की हत्या कर दी। सूत्र के मुताबिक, आरोपी के सिर पर भी चोट के निशान हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता और पुत्र दोनों ही नशे में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *