सितारगंज..
ग्राम सैजनी में खेत में पानी देने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मंगलवार शाम एक व्यक्ति ने सुरजीत सिंह राणा (42) को छाती में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सुरजीत को परिजन उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल और गांव में भारी तनाव का माहौल है।
मृतक नानकमत्ता के पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा का रिश्तेदार था। घटना की जानकारी मिलते ही वह अस्पताल पहुंचे। वहीं, सुरजीत की मौत की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल में जमा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम सुरजीत सिंह राणा पुत्र धीर सिंह राणा अपने खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति से उसका विवाद हो गया। कहासुनी के बाद आरोपी अपने घर से तमंचा लाया और सुरजीत को नजदीक से गोली मार दी। गोली सीधे सुरजीत की छाती में लगी। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और मृतक के भाई गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकेबंदी कर दी है। नेपाल बॉर्डर की ओर भी तलाशी अभियान चलाया गया है। कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी समेत भारी पुलिस बल गांव में तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के निर्देश दिए।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
मृतक सुरजीत अपने पीछे वृद्ध मां, पत्नी और एक छोटे बेटे को छोड़ गया है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।