उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बुधवार 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली के दिन बड़ी खबर सामने आई है. यहां ऋषिकुल क्षेत्र में सुबह एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है. मृतक की शिनाख्त महेश के रूप में हुई है, जिसकी प्रसाद की दुकान थी.
मामला मायापुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मायापुर चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया प्रसाद विक्रेता के सिर पर चोट है. पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट होगा. मामले की जांच की जा रही है.
मृतक की शिनाख्त महेश उर्फ़ कल्लू निवासी टंकी नंबर 6 मायापुर के रूप में हुई है, जो हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रसाद विक्रेता था. बताया जा रहा है कि महेश के मुंह और सिर पर पत्थरों से बुरी तरह वार किए गए हैं. वारदात ऋषिकुल पुल के पास घटित हुई. मृतक पुल के पास ही प्रसाद की दुकान लगाता था.
प्राथमिक दौर पर पुलिस मान कर चल रही है कि देर रात को ही महेश की हत्या की गई होगी. महेश का शव प्रसाद की दुकान के अंदर फोल्डिंग कॉट से बरामद हुआ. उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कोतवाली पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं.