ट्रांजिट कैंप में नाले में भ्रूण मिलने से सनसनी, लोक लाज के डर से फेंका गया नाले में?

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के नाले में भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। मामला आजादनगर वार्ड 7 का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। भ्रूण को किसी ने लोक लाज के डर से या फिर लिंग परीक्षण के बाद नाले में फेंका यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली कि श्मशान घाट रोड आजादनगर वार्ड नंबर 9 के पास बहते नाले में एक भ्रूण पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक महेश कांडपाल, उपनिरीक्षक देश परिहार तथा चीता पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि भ्रूण करीब सात माह का है और अर्धविकसित अवस्था में है। भ्रूण की नाल नाले में फंसी हुई थी जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि वह बहकर कहीं ऊपर से आया है। पुलिस ने तत्काल भ्रूण को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। साथ ही भ्रूण का डीएनए भी संरक्षित कराया जा रहा है, ताकि जांच में पहचान संभव हो सके। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि भ्रूण कहां से नाले में आया। वहीं इस घटने लोगों को सकते में डाल दिया है। अब सवाल उठता है कि आखिर भ्रूण नाली में कहीं से बहकर आया या फिर उसी क्षेत्र से फेंका गया। भ्रूण को लोक लाज के डर से या लिंग परीक्षण कराने के बाद फेंका गया। यह सब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। लेकिन इस घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *