उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और ऊधमसिंह नगर के पूर्व एसएसपी केवल खुराना का आज निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
केवल खुराना 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दीं। उनके निधन से पुलिस विभाग, अरोरा खत्री समाज और समस्त सर्वसमाज को गहरी क्षति हुई है। खुराना बदायूं निवासी टेंट व्यवसायी अशोक खुराना के पुत्र थे। उनके परिवार और नजदीकी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।
“रुद्रपुर के सर्वसमाज की ओर से हम केवल खुराना जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके परिवार को इस कठिन समय को सहने की शक्ति प्रदान करें।”
“केवल खुराना की विदाई से पुलिस विभाग और समाज ने एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी और समाजसेवी को खो दिया है।”