त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, जिला प्रशासन ने तैनात किया भारी पुलिस बल

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। प्रशासन ने मतगणना स्थलों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की समस्या न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।

 

जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान 11 गजेटेड ऑफिसर (GO), 32 निरीक्षक (INSP), 269 सब इंस्पेक्टर (SI), 350 हेड कांस्टेबल (HC) और 990 कांस्टेबल (CONT) की तैनाती की गई है। ये अधिकारी और जवान मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे।

 

इसके अलावा फायर ब्रिगेड विभाग से 54 फायरमैन (FM) को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) की दो कंपनियां और एक प्लाटून भी तैनात की गई है, जो उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी।

 

वन विभाग (Forest) के 40 कर्मचारियों को भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना केंद्रों के आस-पास तैनात किया गया है। इसके साथ ही आबकारी विभाग (Abkari) के 25 अधिकारियों को भी तैनात किया गया है ताकि चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री व वितरण पर नजर रखी जा सके।

 

ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए पीआरडी (PRD) के 300 जवानों और होमगार्ड (HG) के 410 जवानों को भी तैनात किया गया है। ये सभी बल मिलकर मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का काम करेंगे।

 

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। सभी अधिकारी व सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और किसी भी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

सुरक्षा बलों के साथ-साथ प्रशासन की निगरानी टीमें भी लगातार मतगणना स्थलों का निरीक्षण करती रहेंगी। मतगणना स्थल के आस-पास धारा 144 लागू की गई है और गैर-जरूरी भीड़भाड़ पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

 

जिला प्रशासन की इस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था से साफ है कि वह पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से गंभीर और सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *