जिले में जारी गया अवैध खनन का खेल, अवैध खनन पर प्रसाशन की छापेमारी।
आदिल सिद्दीकी/ ख़बर पड़ताल
जसपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिले में डीएम का चार्ज लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया था कि जिले में सबसे बड़ी समस्या अवैध खनन है जिसको जल्द से जल्द दूर किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया था कि जल्दी ज्वाइन टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो अवैध खनन वाले इलाकों में कार्यवाही करेगी और निगरानी भी करेगी, बावजूद उसके राजस्व प्रशासन की टीम और अधिकारियों की मिलीभगत से खनन माफिया ने सारे नियम कायदे कानून ताक पर रख कर खनन करा रहे हैं खनन माफियाओं ने सरकार को चूना लगाने का चला नया पैंतरा जिसमें खनन की परमिशन खनन अधिकारियों से परमिशन ली जाती है और परमिशन लेने के पश्चात सरकार को मिलने वाले राजस्व को बिना जमा किए ही खनन माफियाओ द्वारा खनन करना स्टार्ट कर देते हैं जिसमें राजस्व टीम मौके पर निरीक्षण तो करती है परंतु खनन माफियाओं की मिलीभगत के चलते उन्हें रोक नहीं पाती है जिसकी शिकायत के बाद उच्च अधिकारी संज्ञान लिया और काशीपुर उप जिला अधिकारी आकांक्षा वर्मा अपने लाव लश्कर के साथ छापेमारी की और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दिखाई दी
जसपुर के ग्राम राजपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंची उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा खनन स्थल पर पहुंचते ही अधिकारियों को पूछा कि बिना राजस्व जमा किए आपके द्वारा खनन माफियाओं को खनन की परमिशन किस आधार पर दी गई परंतु कोई अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सका जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल उप जिलाधिकारी द्वारा खनन को रोक दिया गया और उक्त जमीन की पैमाइश कराई गई जिसमें उप जिला अधिकारी ने बताया कि खनन माफियाओं नियम शर्तों के विरुद्ध खनन किया है और खनन की परमिशन निरस्त की गए है और पेनल्टी वसूली की जाएगी
बाईट- आकांशा वर्मा (प्रभारी उपजिलाधिकारी जसपुर)
Shandar bhai