देहरादून। मंगलवार देर रात देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बागेश्वर से खेल महाकुंभ में भाग लेने देहरादून जा रही 45 स्कूली खिलाड़ियों से भरी बस अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई। इस हादसे में 12 छात्राएं घायल हुई हैं। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे का विवरण
एसडीआरएफ प्रभारी रविंद्र सजवान ने बताया कि यह बस बागेश्वर जिले से देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित खेल महाकुंभ के लिए जा रही थी। ऋषिकेश से देहरादून की ओर बढ़ते समय सात मोड़ के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ जंगल में जा घुसी।
छात्राओं की चीख-पुकार
बस को जंगल में घुसते देख छात्राओं में दहशत फैल गई। चीख-पुकार मचने के बाद मौके पर तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने सभी छात्राओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि हादसे में एक छात्रा का पैर बोनट में फंस गया था। टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। सभी घायल छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जो छात्राएं सुरक्षित थीं, उन्हें दूसरी बस से देहरादून रवाना किया गया।
बड़ा हादसा टला
गनीमत रही कि अनियंत्रित बस खाई में गिरने की बजाय जंगल की ओर चली गई। हालांकि, हादसे के बाद सभी खिलाड़ी छात्राएं डरी हुई थीं।
प्रशासन का बयान
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही ड्राइवर और बस की तकनीकी स्थिति की भी जांच की जाएगी।