हरिद्वार जिले के रुड़की में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल बस के चालक को बाइक सवार युवकों ने बेरहमी से पीटा। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बस चालक अब्दुल गफ्फार ने इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सबूत के तौर पर वीडियो सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के अनुसार, बस चालक अब्दुल गफ्फार ने बताया कि यह घटना 16 दिसंबर को मलकपुर चुंगी के पास हुई। स्कूल बस की हल्की सी टक्कर वहां खड़ी एक बाइक से हो गई, जो एक जूस की दुकान के पास खड़ी थी। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ युवक बस में चढ़ गए और अब्दुल गफ्फार को बेरहमी से पीटने लगे।
महिला परिचालक ने की मदद की गुहार
बस में मौजूद महिला परिचालक ने हमलावरों से हाथ जोड़कर माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। मारपीट की घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे। भीड़ को देखकर हमलावर वहां से भाग निकले।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरा घटनाक्रम स्कूल बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में मारपीट की तस्वीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बस चालक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस मामले से जुड़े ताजा अपडेट्स का इंतजार किया जा रहा है।