
रुद्रपुर के ग्राम मटकोटा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए आवास आवंटन में धांधली की आशंका को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। महापौर विकास शर्मा की पहल पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश देते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।





मंगलवार को महापौर विकास शर्मा ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बन रहे मकानों में 29 ऐसे लोगों को आवंटन किया गया है, जो न तो स्थानीय हैं और न ही पात्र। आरोप है कि इनमें से कुछ लोग बाहरी हैं और असामाजिक गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं, जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने की आशंका है।
महापौर ने बताया कि यह योजना मूल रूप से नगर निगम क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए है, लेकिन कुछ लोगों ने साजिश के तहत अपात्रों को आवास दिलवा दिए हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर अपात्र व्यक्तियों का आवंटन निरस्त किया जाए।
महापौर की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल एडीएम पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी और एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। साथ ही स्पष्ट किया कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए, जांच आदेश के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और महापौर का आभार जताया।
जांच कमेटी के गठन के समय मौजूद लोग:
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, अनुज बाना, अजय मलिक, विवेक रावत, ज्ञान सिंह चौहान, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह बामल, आशीष यादव, पारस चुघ, आकाश यादव, धीरज सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।