राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नामित किया है। कैम्ब्रिज से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र गिल 2 सितंबर, 2024 को RSSB के नए संरक्षक और संत सतगुरु के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने सरदार जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इसे लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। नोटिस में कही गया है कि संत सतगुरु और राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने स्व. सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी के संरक्षक के रूप में नामित किया है।
2 सितंबर से ही लेंगे स्थान
जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जसदीप सिंह गिल राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी के संरक्षक के रूप में 02 सितंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे। जसदीप सिंह गिल राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के उत्तराधिकारी होंगे और उन्हें दीक्षा (नाम) देने का अधिकार होगा।
नोटिस के अनुसार, बाबा जी ने कहा है कि जैसे हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का पूरा समर्थन और प्यार मिला है, उन्होंने कामना की है और अनुरोध किया है कि संरक्षक और संत के रूप में उनकी सेवा को आगे बढ़ाने में एस जसदीप सिंह गिल को भी वही प्यार और स्नेह दिया जाए।