बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी वॉट्सऐप के जरिए वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई। धमकी में कहा गया कि अभिनेता को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा या फिर उनकी कार को बम से उड़ाया जाएगा। इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाला फिलहाल अज्ञात है और पुलिस तकनीकी जांच के जरिए उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।
गौरतलब है कि 2024 में भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी, जिसमें उनसे या तो मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या फिर 5 करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी।
30 अक्टूबर 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। इसके अलावा 2024 की शुरुआत में दो लोगों ने फर्जी पहचान के जरिए सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी..
2023 में भी गैंगस्टर गोल्डी बरार की ओर से भेजा गया एक धमकी भरा ईमेल सामने आया था। इन सभी मामलों को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।
सलमान खान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में:
“भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जिएंगे। अब गैलेक्सी अपार्टमेंट से सिर्फ शूटिंग तक ही मेरा आना-जाना होता है। प्रेस के सामने मुझे कोई डर नहीं लगता, लेकिन अकेले में काफी कुछ सोचने को मजबूर कर देता है।”
सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों ने न केवल उनकी निजी जिंदगी को प्रभावित किया है, बल्कि एक बार फिर से बॉलीवुड की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली जाएगी।