रुद्रपुर में दूधिया मंदिर पहुंची साध्वी प्राची ने राज्य सरकार के कामों को लेकर अपनी बात रखी और विपक्ष को घेरा उन्होंने कहा कि धामी सरकार उत्तराखंड में अवैध मदरसों और मजरों के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है और रुद्रपुर में भी अवैध मजरों के बारे में पता चला। जिन्हें हटाने के लिए सरकार से बात की जाएगी। सीमांत क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को निशाना बनाया जा रहा है, जिस पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने दो बच्चों के कानून, समान नागरिक संहिता और पुरुष आयोग गठन की मांग दोहराई। लाइव-इन रिलेशनशिप का विरोध करते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है और समाज को इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने विपक्ष को कमजोर बताया और दावा किया कि आने वाले 20-30 वर्षों तक देश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
