*दुखद खबर.. 91 की उम्र में रेडियो पर ‘बहनों और भाइयों’ कहने वाले अमीन सयानी का हार्ट अटैक से हुआ निधन…*

Share the news

मनोरंजन की दुनिया से एक बार फिर सदमा देने वाली खबर आई है. बीती मंगलवार को टीवी के पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था और अब रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी के निधन की दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार 20 फरवरी को अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. यह दुखद खबर उनके बेटे रजील सयानी ने आज 21 फरवरी को दी है. अमीन सयानी को रेडियो ‘सीलोन’ और ‘गीतमाला’ के प्रस्तोता के तौर पर जाना जाता था और रहेगा.रजिल सयानी ने बताया उनके पिता को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में तबीयत खराब होने के चलते ले जाया गया और वहां उन्हें बचाया नहीं जा सका. अमीन सयानी का अंतिम संस्कार कल गुरुवार को मुंबई में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *