जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पिता ने तीन युवकों पर उनकी दो बेटियों को भाग ले जाने का शक जताया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 जुलाई की रात रोजाना की तरह खाना खाकर परिवार के सदस्य सो गये थे। रात करीब दो बजे उनकी 16 वर्षीय और 20 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गईं। आरोप है कि उनकी दोनों बेटियों को पंकज नाम का एक युवक अपने साथ कहीं लेकर चला गया है। वहीं पंकज अपने भूतबंगला निवासी मामा के यहां रहता था। आरोप है कि उनको ट्रांजिट कैंप निवासी सोमिन और सोभित नाम के दो युवक पर भी शक है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।