रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से एक किशोरी नकदी और सोने के जेवरात लेकर लापता हो गई। किशोरी के पिता ने एक युवक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर जीवन यापन करता है। 18 अगस्त को वह रक्षाबंधन के लिए पीलीभीत गया था। उसका बेटा एक फैक्टरी में ड्यूटी पर गया था, जबकि 14 वर्षीय बेटी घर पर ही थी।
शाम में जब बेटा ड्यूटी से आया तो बेटी घर पर नहीं थी। आसपास पूछने पर पता चला कि बेटी शाम चार बजे कहीं चली गई थी। उन्होंने घर पहुंचकर काफी तलाश की लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला। बताया कि बेटी घर से 10 हजार रुपये, सोने के कुंडल, मंगल सूत्र और पायल भी ले गई थी।
19 अगस्त की शाम एक महिला ने फोन कर बेटी से बात कराई और उसका आधार कार्ड भी मांगा। महिला ने खुद को पारस नाम के युवक की भाभी बताया। बेटी की सहेलियों ने भी उसके मुंडिया खुर्द कॉलोनी थाना बिलासपुर निवासी पारस के साथ जाने की बात कही। पारस को फोन किया तो उसने पुलिस के पा जाने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पारस के खिलाफ केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद किशोरी को खोजने की कार्रवाई जा रही है।