*Rudrapur” जिंदगी जिंदाबाद के कार्यों की एसएसपी ने की सराहना…*

Share the news

रुद्रपुर-आज गांधी पार्क में शहर में लगे सीसीटीवी कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके तहत विधायक शिव अरोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी कार्यक्रम में मौजूद थे ।कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात एसएसपी मंजूनाथ टीसी से जिंदगी जिंदाबाद टीम के वरिष्ठ सदस्य लवली लांबा ने उन्हें जिंदगी जिंदाबाद के फूड बैंक पर आने के लिए आमंत्रित किया, जिस पर जिस पर उनका आग्रह स्वीकार करते हुए एसएसपी वहां पहुंचे और उन्होंने जिंदगी जिंदाबाद की टीम से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिंदगी जिंदाबाद की टीम यह सेवा कर रही है वह बेहद सराहनीय है और यदि उन्हें पुलिस प्रशासन से किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो पुलिस प्रशासन सहयोग करेगा ।एसएससी ने वहां भोजन की गुणवत्ता भी जांची और उनके इस प्रयास की खुले मन से प्रशंसा की। इस दौरान जिंदगी जिंदाबाद टीम के संस्थापक करमजीत सिंह चन्ना, व्यवस्थापक राजीव चावला, लवली लांबा ,अधिवक्ता कुलबीर सिंह ढिल्लों, बलविंदर सिंह बल्लू, सुरेंद्र सिंह गाबा, सतीश अरोड़ा, हरविंदर सिंह लाडी, इकबाल सिंह, गुरदीप सिंह गाबा, दलजीत सिंह हन्नु ,मनदीप सिंह मोती, मोनी जल्होत्रा आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *