रुद्रपुर के सिंह कॉलोनी क्षेत्र में झपटमारी की एक और घटना सामने आई है। एक महिला से बाइक सवार बदमाश गले से चेन और मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कविता रावत पत्नी हिमांशु बरगली, निवासी रवि राणा गली नं. 6 सिंह कॉलोनी, जो मूल रूप से ग्राम भल्यूटी, ज्योलीकोट, नैनीताल की रहने वाली हैं, शनिवार शाम करीब 7:57 बजे सिंह कॉलोनी गली नंबर 4 के पास स्थित शिव मंदिर के पास ठेले से सब्जी खरीद रही थीं। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और कविता के गले से एक चेन और मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए।
पीड़िता ने तुरंत आदर्श कॉलोनी चौकी में पहुंचकर घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, क्षेत्र में बढ़ती झपटमारी की घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।