रुद्रपुर के कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को जमीन विवाद के चलते दो भाइयों के बीच तीखी झड़प हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि बड़े भाई के साथ आए लोगों ने छोटे भाई और उसके बेटे की डंडों से पिटाई कर दी। इस दौरान दूसरे पक्ष की कार पर भी पत्थर फेंके गए।
घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एएसपी निहारिका तोमर, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी और एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, एक पक्ष वहां से जा चुका था। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
विवाद की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर निवासी हरनाम सिंह और उनके बड़े भाई गुरमुख सिंह के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार को हरनाम सिंह चकबंदी कार्यालय में इस मामले के निपटारे के लिए आए थे, जबकि गुरमुख सिंह हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिका के संबंध में डीएम न्यायालय पहुंचे थे।
हाथापाई और आरोप
शाम करीब साढ़े तीन बजे दोनों भाइयों का आमना-सामना हुआ और कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। हरनाम का आरोप है कि गुरमुख सिंह के साथ आए लोगों ने उनकी और उनके बेटे बलजीत की डंडों से पिटाई की। वहीं, घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल पक्ष के लोग दूसरे पक्ष की कार पर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं।
पुलिस का बयान
सीओ बीएस धौनी ने बताया कि घटना का वीडियो देखा गया है। अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में करवाया है और मामले की जांच कर रही है। घटना से कलक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।