रुद्रपुर की पोस्ट ऑफिस वाली गली में परचूनी की दुकान चलाने वाले तपन घोष को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
तपन घोष ने बताया कि 3 अगस्त को वह दोपहर करीब 12:30 बजे बाजार गया था और दुकान पर अपने भाई अनूप को बैठा दिया था। दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी का जीजा दिनेशपाल अपने एक साथी के साथ दुकान पर आया और अनूप से गालीगलौज करते हुए पूछने लगा कि तपन कहां है। जवाब मिलने पर आरोपी ने मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे बार-बार फोन कर भी धमका रहा है। उसने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।