रुद्रपुर – भगवानपुर में फिर चला पीडब्ल्यूडी का बुलडोज़र, अतिक्रमण हटाया गया…

Share the news

रुद्रपुर के भगवानपुर इलाके में एक बार फिर अतिक्रमण हटाया गया है। पीडब्ल्यूडी की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध झोपड़ियों को हटाया। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट…

भगवानपुर कोलडिया इलाके में अतिक्रमण एक बार फिर बड़ी समस्या बनकर उभरा। आपको बता दें कि ठीक एक साल पहले, 13 जून 2024 को पीडब्ल्यूडी द्वारा इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन कुछ ही समय बाद अतिक्रमणकारी दोबारा यहां झोपड़ियां डालकर रहने लगे।

गुरुवार को पीडब्ल्यूडी की टीम दोबारा मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने टीम से अपना सामान हटाने के लिए थोड़ी मोहलत मांगी।

सहायक अभियंता केशव लाल:

“हमने पहले भी यहां से अतिक्रमण हटाया था, लेकिन लोग दोबारा आकर यहां रहने लगे। अब साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि जल्द से जल्द अपना सामान हटा लें।”

पीडब्ल्यूडी ने साफ कर दिया है कि आगे भी यदि अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, तो ये थी रुद्रपुर से भगवानपुर अतिक्रमण हटाने की पूरी कहानी। देखना होगा कि अब ये कार्रवाई कितनी स्थायी साबित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *