रुद्रपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी की 2 बाइक के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

Share the news

रुद्रपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मॉडल कॉलोनी तिराहे पर चैकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को दबोचा।

 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित कोहली पुत्र स्व. ओमप्रकाश, निवासी वार्ड संख्या-7 रम्पुरा रोड, रुद्रपुर और हरिकेश कुमार पुत्र जयपाल छत्रपति, निवासी ज्वालानगर रफत कॉलोनी थाना सिविल लाइन, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद हुईं जिनमें से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस (UK06BE9493) है, जो 14 जून को विशाल मेगा मार्ट की पार्किंग से चोरी की गई थी। वहीं दूसरी हीरो स्प्लेंडर प्लस (UK06AN5194) 24 अगस्त को डॉक्टर कॉलोनी क्षेत्र से चोरी की गई थी। दोनों मामलों में कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमे दर्ज थे।

 

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर इलाके में बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

पुलिस टीम में एसआई होशियार सिंह, एसआई धीरज टम्टा, एसआई जीवन अधिकारी, कांस्टेबल महेश राम और कांस्टेबल दिनेश खड़ायत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *