रुद्रपुर पुलिस ने अवैध हथियारों संग दो शातिर युवक दबोचे

Share the news

रुद्रपुर पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान बिना नंबर की संदिग्ध कार से दो युवकों को दबोच कर अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया है। उ0नि0 जीवन अधिकारी व उनकी टीम गश्त के दौरान गाबा चौक व सिब्बल सिनेमा रोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद कार पुलिस को देखकर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। कार से चालक साहिल शुक्ला (21) निवासी दिनेशपुर और उसका साथी प्रिंस सिंह (19) निवासी अर्जुनपुर पकड़े गए। तलाशी में साहिल से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, ₹19,500 नगद, एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ। वहीं प्रिंस से रमपुरिया चाकू व एक आईफोन मिला। कार की जांच में उसका वास्तविक नंबर UK06AX-5000 पाया गया जिसे कागजात न दिखाने पर सीज कर दिया गया। पूछताछ में दोनों ने स्मैक के नशे और टशनबाजी के लिए हथियार रखने की बात कबूल की। पुलिस ने साहिल को धारा 3/25 व प्रिंस को 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *