Spread the love

रुद्रपुर से बड़ी खबर है जहां नगर निगम ने स्वच्छता और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई की है। गंदगी फैलाने पर पांच लोगों के चालान काटे गए हैं, वहीं सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है।

महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने शहर के मुख्य बाजार, अंबेडकर पार्क और धीर पार्क इलाकों में स्वच्छता और अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।

सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल के नेतृत्व में टीम ने सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाते हुए पांच चालान काटे और उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला, वहीं, फुटपाथ और सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि अगली बार ऐसा करने पर उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा और चालान भी किया जाएगा।

“सड़क और फुटपाथ आमजन की सुविधा के लिए हैं। किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” – राजू नबियाल, सहायक नगर आयुक्त

अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने गलियों में ठेलियां लगाने वालों को भी हटाने के निर्देश दिए। साथ ही व्यापारियों को प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग से बचने की भी हिदायत दी गई।

अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी हर्ष सिंह चंडोक, सिटी मिशन मैनेजर मनोज, सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे, नगर निगम की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इससे शहर में स्वच्छता और व्यवस्था में सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *