रुद्रपुर के खेड़ा कॉलोनी निवासी एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता शीतल का विवाह 29 जून 2020 को शिवा कुमार निवासी भूतबंगला, रुद्रपुर से हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा कम दहेज लाने का ताना देते हुए पांच लाख रुपये नकद व एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। पीड़िता के अनुसार, उसका पति, मौसेरी सास मिथिलेश, जेठ अंकित उर्फ राजा, देवर गोलू और विशाल तथा ननद अंजली उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।
पीड़िता ने बताया कि उत्पीड़न के बावजूद वह वैवाहिक जीवन बचाने का प्रयास करती रही। इस दौरान एक बेटी भी पैदा हुई, लेकिन हालात नहीं बदले। करीब तीन साल पहले ससुरालियों ने उसे बच्ची समेत घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में रह रही है और इस दौरान किसी ने उसकी सुध तक नहीं ली।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 3 मार्च 2025 की रात उसके पति और मौसेरी सास ने उसके घर आकर दोबारा दहेज की मांग की, विरोध करने पर जमीन पर पटककर बुरी तरह पीटा और गालियां दीं। मोहल्ले की महिलाओं ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। इस हमले में पीड़िता को चोटें आईं और उसे सरकारी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा।
पीड़िता ने थाना रुद्रपुर, महिला हेल्पलाइन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, न्याय की उम्मीद में पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है..