विदेश भेजने के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी हो गई। विजन वर्ल्ड कंपनी के सीईओ पर ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। युवकों और सीईओ के बीच लेनदेन को लेकर मध्यस्थता करवाने वाले ग्राफिक डिज़ाइनर ने मुकदमा करवाया है। आरोप है कि कंपनी के सीईओ ने झांसे में लेकर ग्राफिक डिज़ाइनर के जरिये युवकों से पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कामिल निवासी खेड़ा ने बताया कि वह ग्राफिक डिजाइनिंग का कार्य करता है और अपने ऑफिस के लिए जगह तलाश रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात ब्रिटिश इंस्टीट्यूट के संचालक नवीन त्यागी से हुई। नवीन ने अपने संस्थान के साथ ऑफिस खोलने का ऑफर दिया और हर महीने 4000 रुपये किराया भी लिया। इसी बीच नवीन ने रंजीत सिंह नामक व्यक्ति से कामिल की मुलाकात कराई, जिसने खुद को विजन वर्ल्ड कंपनी का सीईओ बताया। रंजीत ने विदेशों में नौकरी लगवाने का दावा किया। कामिल की मध्यस्थता से किच्छा, रामपुर और बिलासपुर के कुल सात युवकों के पांच लाख रुपये नवीन त्यागी ने अपने साथी रंजीत सिंह के खाते में विदेश में वर्क वीजा बनवाने और नौकरी दिलाने के लिए ट्रांसफर करवा दिये। आरोप है कि पैसे लेने के बाद रंजीत सिंह अपने घर दुर्गापुर पश्चिम बंगाल भाग गया। वहीं कामिल का कहना है कि अब सातों युवक रोजाना उसके घर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि नवीन त्यागी फिर से ट्रांजिट कैंप में नया ऑफिस खोलकर पोस्टरों के जरिए लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लुभा रहा है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।