Spread the love

उधमसिंहनगर” जिला मुख्यालय रुद्रपुर के श्री गुरु नानक शिक्षा समिति रुद्रपुर में लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है, बता दें की समिति के कोषाध्यक्ष और आजीवन सदस्य अमरदीप सिंह ने समिति के दो संचालको ( अध्यक्ष दिलराज सिंह और प्रबंधक गुरमीत सिंह ) पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाया है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आपको बता दें की श्री गुरु नानक शिक्षा समिति रुद्रपुर सहित उधमसिंह नगर में सिक्ख समाज की एकता अखंडता और समाज के उद्धार में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग स्थान रखती है।

जहाँ समिति द्वारा क्षेत्र में रहने वाले गरीब और मध्यम तबके के बच्चों को शिक्षा दी जाती है और ये समिति सिक्खों की मानव सेवा का एक जीता जागता प्रमाण भी है। पर इसी शिक्षा समिति में इसके दो संचालकों ( अध्यक्ष दिलराज सिंह और प्रबंधक गुरमीत सिंह ) पर समिति के वर्तमान में कोषाध्यक्ष और आजीवन सदस्य अमरदीप सिंह नें लगभग 31.50 लाख के हेर फेर और गबन का आरोप लगाया है।

बता दें कि ये आरोप अपने आप में काफी गंभीर आरोप हैं जिसकी शिकायत कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह ने 18 अगस्त 2023 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड सहित पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर से की और उसके बाद विलम्ब से ही सही फरवरी 2024 में CO निहारिका तोमर के द्वारा इसकी जाँच की जा रही है जिसमें 21 फरवरी 2024 को CO निहारिका तोमर द्वारा शिकायत कर्ता अमरदीप सिंह के बयान तो दर्ज हो गए पर उसके बाद से दोनों आरोपियों अध्यक्ष दिलराज सिंह और प्रबंधक गुरमीत सिंह को CO सिटी निहारिका तोमर द्वारा बयान दर्ज करने हेतु बुलाया गया पर दिनांक 20 जून तक दोनों ही उपस्थित नहीं हुए।

जानिए क्या है पूरा मामला

श्री गुरुनानक शिक्षा समिति के वर्तमान कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह के अनुसार समिति का खाता संख्या 2543101006995 केनरा बैंक की शाखा रुद्रपुर में संचालित है जिसका लेन देन समिति के अध्यक्ष स० दिलराज सिंह, प्रबन्धक गुरमीत सिंह व कोषाध्यक्ष स० अमरदीप सिंह तीनों में से किन्हीं दो के हस्ताक्षरों से किया जाता है पर उनकी जानकारी के बिना 1/5/2021 से 1/12/2022 तक समिति के अध्यक्ष स० दिलराज सिंह पुत्र स० अमरीक सिंह, निवासी ग्राम बिगवाड़ा थाना रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर एवं प्रबन्धक गुरमीत सिंह पुत्र दयाल सिंह निरंकार साईकिल स्टोर, मेन बाजार, रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर एवं समिति के एक कर्मचारी पूरन पाण्डेय पुत्र रमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी कोशलगंज, थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उ०प्र० तथा केनरा बैंक कर्मचारियों से मिली भगत कर साजिश के तहत समिति के खाते से दिनांक 01.5.2021 से दिनांक 01.12.2022 तक कुल 113 चैकों के माध्यम से लगभग रुपये 31,26,022/- (इकत्तीस लाख छब्बीस हजार बाईस रुपये) का गबन कर लिया गया है। स० अमरदीप सिंह कोषाध्यक्ष द्वारा यह भी शिकायत की गयी कि इनकी गैर जानकारी में उक्त दिलराज सिंह एवं गुरमीत सिंह द्वारा अनेकों बार सेल्फ के चैक जारी कर पूरन पाण्डेय से व बैंक के कर्मचारियों के साथ मिली भगत कर धनराशि का आहरण कराया गया, जबकि नियमानुसार सैल्फ के चैक के माध्यम से भुगतान नहीं किया जाना चाहिए था, बल्कि जिस व्यक्ति को भुगतान किया जाना हो उस व्यक्ति के नाम से चैक जारी किया जाना चाहिए था। उक्त धोखेबाज़ी व गबन का खुलासा जब वह बैंक स्टेटमेन्ट लेने बैंक में गये तो बैंक मैनेजर द्वारा किया गया। स० अमरदीप सिंह कोषाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि बैंक मैनेजर ने यह भी जानकारी दी कि उक्त गबन की गई धनराशि को दूरदराज के भिन्न-भिन्न स्थानों से समिति के बैंक खाते में आंशिक रूप से जमा कराया गया है। सैल्फ के चैक जारी करने से स्पष्ट हो जाता है कि दिलराज सिंह अध्यक्ष एवं गुरमीत सिंह प्रबन्धक द्वारा श्री गुरुनानक शिक्षा समिति रुद्रपुर के बैंक खातों से साजिश के तहत धन का गबन किया गया है। समिति के खाते की स्टेटमेन्ट से स्पष्ट है कि दिनांक 01. 5.2021 से दिनांक 01.12.2022 तक सैल्फ के चैक व पूरन पाण्डेय के नाम से चैक जारी किये गये हैं।

 

अमरदीप सिंह द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अध्यक्ष दिलराज सिंह व प्रबन्धक गुरमीत सिंह द्वारा अपना बचाव करने की नियत से कर्मचारी पूरन सिंह को पूरी तरह दोषी साबित करते हुये उक्त धनराशि की वसूली को दर्शाने के लिये कर्मचारी पूरन सिंह के घर को समिति के पास गिरवी रख लिया गया है। हालांकि इस बात का कोई साक्ष्य आज तक सामने नहीं आया है।

खड़े हो रहे हैं कई सवाल

  • इस पूरे मामले में जिस तरह से 113 चेक सेल्फ और एक कर्मचारी के नाम से निकाले गए और इसका पूरा ठीकरा उस कर्मचारी पूरन पाडेय पर फोड़ा गया ये अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।
  • सबसे पहला सवाल 113 चेक मतलब लगभग 3 चेकबुक कैसे कोई एक कर्मचारी गायब कर सकता है और अगर मान भी लें तो क्या वो सभी चेक क्या उन्हीं गायब चेक बुकों के हैं? जिनसे एक साल के अंतराल में ये 31 लाख की हेर फेर हुई?
  • दूसरा सवाल चेक बुक किसके पास रहती थीं? स. अमरदीप सिंह के अनुसार चेकबुक प्रबंधक गुरमीत सिंह के पास रहती थीं। तो क्या उन्हें 3 चेकबुक गायब होने की भनक भी नहीं लगी?
  • तीसरा सवाल जैसा की नियमबद्ध होता है की किसी भी सोसायटी में सेल्फ के चेक से पैसे निकालने का प्रावधान तो होता है पर वो कमेटी को बिना बताए नहीं होता जो मासिक बैठक में तय किया जाता है वहीं 3-5हजार से ऊपर के सेल्फ के चेक से कैश निकालने का नियम भी नहीं होता। और जो कैश निकाले होते हैं उसके पूरे व्यय का लेखा जोखा मय बिल सोसायटी के अकॉउंट ऑडिट में लगेंगे। क्या वो लगे हैं?
  • चौथा सवाल क्या समिति के बैंक अकाउंट में किसी भी संचालक का मोबाइल न. संलग्न नहीं है जिसमें पैसे के लेन देन के msg आते हैं। अगर नहीं तो ऐसा क्यू नहीं और अगर हाँ तो फिर कैसे 113 चेक बिना किसी की जानकारी के केवल दो लोगों के हस्ताक्षरों से पास हुए और उनके भुगतान के msg भी नहीं आए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *