रुद्रपुर में 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से कल्याणी नदी उफान पर है। मुखर्जीनगर और जगतपुरा के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, सड़क पर पानी भरे होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, रुद्रपुर में लगातार हो रही बारिश से लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। साथ ही जगह-जगह गलियों में कमर-कमर तक पानी भर गया है। जिसके बाद एसडीआरएफ की ओर से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
वहीं, भारी बारिश के चलते जगतपुरा वार्ड नंबर चार, शक्ति विहार, आजाद नगर एवं तीन पानी डेम में जलभराव हो गया है। ज्यादा जलभराव होने से और सुरक्षा के दृष्टिगत जगतपुरा से 250 लोगों को बालिका विघा मंदिर जगतपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवास विकास एवं भंडारी कांवेन्ट स्कूल, जगतपुरा में ठहराया गया है, आजादनगर क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित 40 परिवार के लोगों को एसडीआरएफ जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सुरक्षित स्थान में रखा गया है।