
रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी घास मंडी में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया और धरना देते हुए दुकान हटाने की मांग की।





घास मंडी में आबादी के बीच शराब की दुकान खोलने की सूचना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने पहले दिन ही डीएम को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया था, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार दोपहर दुकान में शराब की पेटियां उतार दी गईं।
घटना की खबर मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे और लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को भी विरोध जारी रहा। बाजार बंद रहा और मोहल्ले वासियों ने आबकारी कार्यालय और डीएम कार्यालय का घेराव किया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल:-
“सरकार नशा मुक्त उत्तराखंड की बात कर रही है और आबकारी विभाग मोहल्लों में शराब की दुकानें खोलकर सरकार की मुहिम को ठेंगा दिखा रहा है।”
मामले में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। प्रदर्शन में स्थानीय समेत कई लोग शामिल रहे।
देखना होगा कि प्रशासन इस विरोध के बाद क्या फैसला लेता है, लेकिन फिलहाल घास मंडी में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा।