रुद्रपुर में तीन फर्जी चेकों से सरकारी खाते से करोड़ों रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शहर के इंडसइंड बैंक में तीन फर्जी चेकों से कंपीटेंट ऑथोरिटी फार एक्वीजिशन (सीएएलए) और एनएचएआई के संयुक्त खाते से 28 व 31 अगस्त को 12.62 करोड़ रुपये निकाले गए थे। दो सितंबर को मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस प्रशासन और एनएचएआई में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बैंक मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि 12 खातों में गए साढ़े सात लाख रुपये फ्रीज करा दिए थे। बैंक ने खाते से निकाली गई पूरी धनराशि को सरकारी खाते में वापस कर दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी और जांच के आधार पर तीन संदिग्धों को चिह्नित किया। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने यूपी, हरियाणा, पंजाब, मुंबई, दिल्ली में दबिश दी थी लेकिन अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे। कुछ दिन पहले पुलिस ने फरार तीन अभियुक्तों के खिलाफ अदालत से एनबीडब्ल्यू लिया। पुलिस ने घटना में फरार चल रहे अभियुक्त ललित कुमार महेंद्रू उर्फ लाली उर्फ शिव दास पाटिल निवासी बलवंत एनक्लेव थाना बिलासपुर रामपुर को जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ललित घटना का मास्टरमाइंड है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पूछताछ में उसने थोड़ी जानकारियां दी हैं। उसे कस्टडी रिमांड में लेने के लिए अदालत में आवेदन किया जा रहा है। इस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।