उधमसिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र के मेट्रो पोलिस कॉलोनी में घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने महिला भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला किया. हमले में युवक को कई गंभीर चोटें आई हैं. युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 5 नकाबपोश बदमाश लोहे की रॉड से युवक पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. महिला भाजपा नेता, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद प्रतिनिधि रह चुकी हैं..
पीयूष भाटिया की लाठी डंडों से पिटाई की गई। बचाव में पत्नी के आने के बाद पांचों आरोपी भाग खड़े हुए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल के पिता ने सोसायटी के एक पदाधिकारी सहित पांच लोगों के खिलाफ सिडकुल चौकी में तहरीर दी। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने में जुटी है।
रुद्रपुर सीओ निहारिका तोमर का कहना है कि पीयूष के पिता ने तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि मेट्रो पोलिस कॉलोनी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पीयूष पर हमला किया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी।