रुद्रपुर के किंग टावर परिसर से एक मजदूर की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने थाना रुद्रपुर में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
मूल रूप से आजाद नगर, हल्द्वानी निवासी मो. नवी पुत्र नूर हसन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 11 जुलाई 2025 को मजदूरी का कार्य करने किंग टावर आया था। उसने अपने छोटे भाई इशरार के नाम से रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल (नं० UK 04 AB 6760) टावर के बाहर खड़ी की थी। दोपहर करीब 3:53 बजे जब वह बाहर आया तो बाइक गायब मिली।
काफी तलाश के बावजूद बाइक नहीं मिली, जिसके बाद उसने थाना रुद्रपुर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।