उधम सिंह नगर की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लाख रुपये की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी से चरस की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने की फिराक में था।
उधम सिंह नगर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ANTF टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 लाख की दो किलो से अधिक चरस बरामद की।
कैसे हुआ खुलासा?
ANTF टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से चरस की खेप लेकर जनपद में सप्लाई करने आ रहा है। इस इनपुट पर धामा कॉलोनी तिराहा, मनिहारखेड़ा रोड पर सघन चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखा। पुलिस टीम को देखकर आरोपी घबरा गया, जिससे उस पर शक हुआ।
आरोपी से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से एक थैले में चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम होरी लाल, निवासी आनंदीपुर, थाना देवरनिया, बरेली (उत्तर प्रदेश) बताया। वर्तमान में वह गायत्री कॉलोनी, थाना रुद्रपुर में रह रहा था। आरोपी की उम्र करीब 58 साल बताई गई है।
आरोपी ने कबूल किया कि वह उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति से चरस की खेप लेकर आया था और जनपद में सप्लाई करने की फिराक में था।
क्या हुई कार्रवाई?
ANTF ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। तस्करी में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।
नशा तस्करों पर पुलिस की सख्ती जारी
ANTF टीम के इस अभियान से साफ है कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस अवैध धंधे पर लगाम लगाई जा सके।