वर्क फ्रॉम होम के नाम पर रुद्रपुर के एक युवक के साथ 7.65 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरआर क्वार्टर रुद्रपुर निवासी अमित चिलाना पुत्र बिशम्भर लाल चिलाना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 11 जून को टेलीग्राम एप में वर्क फ्रॉम होम से कार्य करने का मैसेज आया था। इसमें बताया गया कि कंपनी घर से ही मोबाइल के जरिए अलग-अलग कंपनियों को रेटिंग करने का कार्य देकर अच्छी रकम देती है। शुरूआत में टास्क करने पर उनके गूगल-पे नंबर पर 200 रुपये कमीशन और 300 रुपये प्राफिट भी आए। इसके बाद उनको टास्क करने के लिए रकम मांगी गई। प्रोफिट कमाने का लालच देकर 24 जून तक उन्होंने कुल 765472 रुपये जमा कराए थे। इसके बाद उन्होंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, मैसेज का जवाब नहीं आने पर उनको ठगी का एहसास हुआ। वहीं कोतवाल मनोज रातूड़ी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
*रुद्रपुर” वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवक से ठगी, टेलीग्राम के जरिए बनाया शिकार…*
