रुद्रपुर निवासी एक 10 वर्षीय बच्चा जो करीब डेढ़ साल पहले अचानक लापता हो गया था, अब हरियाणा के अम्बाला जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया है। बच्चे को ऊधमसिंहनगर पुलिस की टीम ने हरियाणा जाकर खोज निकाला और परिजनों से मिलवाया।
बच्चा 11 मई 2024 को अम्बाला रेलवे स्टेशन पर घूमता हुआ मिला था, जिसे वहां की आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति के माध्यम से राधा कृष्ण बाल आश्रम, नारायणगढ़ में भिजवा दिया था। वह अपना नाम तो बता रहा था, लेकिन घर या परिजनों की जानकारी स्पष्ट नहीं थी।
बाद में ऊधमसिंहनगर पुलिस की ओर से लगाए गए पोस्टर और सोशल मीडिया पर फैलाए गए संदेशों के आधार पर अम्बाला में कुछ सुराग मिले। वात्सल्य ऐप पर जानकारी मिलान और वीडियो कॉल से पुष्टि के बाद बच्चे की पहचान सुनिश्चित की गई।
पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह एक अज्ञात भिक्षुक से डरकर घर से भाग गया था। डर के मारे वह किच्छा से ट्रेन में बैठ गया, जहाँ से वह बरेली पहुंचा और फिर गलती से एक अन्य ट्रेन पकड़कर अम्बाला पहुंच गया।
ऊधमसिंहनगर पुलिस की मानवीय संवेदना और अथक प्रयासों की बदौलत अब वह बच्चा फिर से अपने परिवार के साथ है।