
चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में फर्जी टूर ट्रैवल्स पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई





30 अप्रैल से शुरू हो रही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इसी बढ़ती मांग का फायदा उठाने की फिराक में कुछ फर्जी टूर और ट्रैवल एजेंसियां सक्रिय हो गई थीं। लेकिन हरिद्वार जिले में आरटीओ प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए इन पर नकेल कस दी है।
चारधाम यात्रा से पहले आरटीओ का सघन अभियान
देहरादून आरटीओ संदीप सैनी और आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर बुधवार को हरिद्वार और रुड़की की प्रशासनिक और प्रवर्तन अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हरिद्वार नगर क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को शोषण और अव्यवस्था से बचाना और केवल अधिकृत एजेंसियों को ही संचालन की अनुमति देना था।
20 से ज्यादा फर्जी एजेंसियों के दस्तावेज जब्त
जांच अभियान के दौरान 20 से अधिक फर्जी टूर ट्रैवल एजेंसियों के कैश बुक, रजिस्टर और दस्तावेज जब्त किए गए। साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड क्षेत्र में लगे अवैध फ्लेक्स, बोर्ड और साइनबोर्ड भी हटाए गए। यह कार्रवाई चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए की गई है।
अधिकृत एजेंसियों को दी गई सराहना, नियमों के पालन का आग्रह
जिन एजेंसियों के पास संपूर्ण दस्तावेज और वैध पंजीकरण था, उन्हें टीम द्वारा सराहा गया और अनुरोध किया गया कि वे अन्य एजेंसियों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
अभियान में शामिल अधिकारी
इस अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा, एआरटीओ (प्रशासन) निखिल शर्मा, एआरटीओ (प्रवर्तन) रुड़की कृष्णा पडलिया, एआरटीओ (प्रशासन) जितेन्द्र चन्द समेत टीटीओ वरुणा सैनी, भारत भूषण, मुकेश भारती, हरीश रावल और संगीता धीमान शामिल रहे। अभियान बाइक स्क्वाड और प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से संचालित किया गया