
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली सितारगंज पुलिस ने डकैती के एक और नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।





डकैती के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गुरमेज सिंह उर्फ बंटी को पुलिस टीम ने दिनांक 09 मई 2025 को आर.के. ढाबा, सितारगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से लूट के 4.5 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।
इस हाई प्रोफाइल मामले में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कुल 34.50 लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है। पुलिस शेष वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
दिनांक 29 मार्च 2025 को वादी मोहित चौबे की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज में FIR संख्या 87/2025, धारा 310(2)/317(3)/3(5)/318(4)/61(2)(1) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वादी से आरोपियों ने सस्ते में सोना देने का झांसा देकर करीब 70 लाख रुपये की लूट की थी।
घटना के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की कार्यवाही में पहले तीन आरोपियों – लखविंदर, बलबीर और सुखविंदर – को 03 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके कब्जे से 30 लाख रुपये की बरामदगी की गई थी।
अब चौथे अभियुक्त गुरमेज सिंह उर्फ बंटी, पुत्र संतोख सिंह, निवासी ग्राम कैथुलिया, थाना नानकमत्ता, जनपद उधमसिंह नगर (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लूट की रकम में से 4.5 लाख रुपये की और बरामदगी हुई है।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और उसे नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, एसएसपी मिश्रा ने बताया कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर मामले का पूर्ण खुलासा कर लिया जाएगा।