उत्तराखंड में रिटायर्ड प्रिंसिपल की हत्या, पुलिस ने फरार दंपति को अमृतसर से दबोचा..

Share the news

देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड प्रिंसिपल श्यामलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला गीता और उसके एमबीबीएस स्टूडेंट पति हिमांशु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था और ये हत्या के बाद फरार चल रहे थे। पुलिस ने अमृतसर से इस दंपति को धर दबोचा।

20 फरवरी को सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से 70 वर्षीय श्यामलाल का शव बरामद हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि गीता और श्यामलाल के बीच 12 सालों से अवैध संबंध थे। गीता ने अपने पति हिमांशु के साथ मिलकर श्यामलाल की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। लेकिन जब श्यामलाल को इस साजिश की भनक लगी, तो उसने विरोध किया। इसके बाद गीता और हिमांशु ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव के चार टुकड़े कर प्लास्टिक के बैग में डालकर नहर में फेंक दिया गया। इस काम में गीता के भाई अजय और उसके बहनोई धनराज चावला ने भी मदद की। पुलिस ने पहले इन दोनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में गीता और हिमांशु का नाम सामने आया।

(एसएसपी देहरादून, अजय सिंह) – “मुख्य आरोपी गीता और उसका पति हिमांशु चौधरी हत्या के बाद अलग-अलग शहरों में छिपते रहे। पुलिस की टीमों ने कई राज्यों में दबिश दी और आखिरकार दोनों को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया।”

पुलिस की छानबीन में सामने आया कि हिमांशु बार-बार एमबीबीएस में ड्रॉपआउट हो रहा था और आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। इसी वजह से दोनों ने श्यामलाल को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी, जो नाकाम होने के बाद हत्या में बदल गई।

फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है। ये घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि लालच और अपराध का अंत सिर्फ बर्बादी है। ऐसे ही ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *