रुद्रपुर। संवाददाता
गुरुवार को रुद्रपुर रोडवेज बस स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम रमापुर दक्षिणी, थाना कटरा, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 45 वर्षीय शिवराम पुत्र छेदा लाल के रूप में हुई है, जो हरिद्वार में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि वह बीते दो सप्ताह से बीमार चल रहा था और परिजन उसे इलाज के लिए घर ले जा रहे थे। इसी दौरान रुद्रपुर बस स्टेशन पर उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।